Monday 26 January, 2009

लाहौरी बसंत



पंजाब की ऐतिहासिक राजधानी होने के नाते, बसंत पंचमी लाहौर में काफी धूम धाम से मनाई जाती रही है। यहाँ तक इस त्यौहार को सरकारी सहायता और बहुराष्ट्रीय कंपनियों का सहयोग भी मिलता रहा है। दुनिया भर में बसंत पंचमी को मनाया जाने वाला पतंग महोत्सव काफी प्रसिध्ध है । पिछले कुछ सालों में इस त्यौहार पर पाबंदियां लगाने की मुहीम चल रही है। कारण पतंगबाजी के दौरान होने वाले झगडे जिनमें अकसर खून खराबा हो जाता है। अकसर पतंगों के माझों से बिजली के तार कट जाते हैं, और लोगों के छतों पर से गिरने की शिकायतें आती हैं। हालांकी सरकारों ने इस दिन होने वाली पतंगबाजी को पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं किया है लेकिन, कुछ पाबंदियां ज़रूर लगाई गयी है।

No comments:

Post a Comment